चेन्नई, सितंबर 29 -- टीवीके संस्थापक और अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान हुई भीषण भगदड़ (जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 41 लोगों की जान चली गई थी) के दो दिन बाद पुलिस ने आज टीवीके के तीन पदाधिकारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में टीवीके शाखा इकाई के एक सचिव ने घटना के संबंध में एक भावुक नोट लिखने के बाद आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों - टीवीके के दो पदाधिकारी शिवनेसन और सरथकुमार औरभाजपा के सगायम - को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीवीके के प्रमुख पदाधिकारी करूर पश्चिम जिला सचिव मथियालगन को आज रात हुई भगदड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। मथियालगन टीवीके के प्रमुख पदाधिकारी थे, जिन्होंने शनिवार को अन्य जिला इकाई कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ रैली की व्यवस्था की थी।
इस बीच, टीवीके के विरपट्टू गाँव शाखा सचिव, अय्यप्पन (52) ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह कदम उठाने से पहले, उन्होंने एक भावुक नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह इस दुखद घटना से बहुत दुखी हैं और उन्होंने पुलिस पर पर्याप्त व्यवस्था न करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस त्रासदी के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी माँग की है।
सूचना मिलने पर, पुलिस मौके पर पहुँची, पत्र बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए विल्लुपुरम के मुंडियमबक्कम सरकारी अस्पताल भेज दिया।
इसी से संबंधित एक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा एक वीडियो संबोधन में लोगों से करूर की दुखद घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहें या दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी न करने की अपील करने के बाद, ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित