सक्ति , नवंबर 09 -- उम्र भले ही सिर्फ तीन साल हो लेकिन याददाश्त और बुद्धिमत्ता ऐसी कि बड़े-बड़ों को हैरान कर दे। सक्ति जिले के हसौद क्षेत्र के ग्राम करही निवासी राखी कुर्रे, राजकुमार कुर्रे और प्रज्ञा कुर्रे की तीन वर्षीय पुत्री, आज गांव की 'नन्ही प्रतिभा' बन गई है।

राखी ने अभी स्कूल की दहलीज़ भी नहीं छुई, लेकिन उसे भारत के सभी राज्यों की राजधानियाँ, दुनिया के देशों की राजधानियाँ, भारत के राष्ट्रीय चिन्ह और प्रतीक, महासागर, विश्व के सात अजूबे, यहाँ तक कि हिन्दी वर्णमाला, अंग्रेज़ी अल्फाबेट और गिनती तक याद हैं।

जब राखी से राज्यों, प्रसिद्ध स्थलों और मंदिरों के नाम पूछे गए, तो उसने अपनी प्यारी तोतली आवाज़ में बिना झिझक सबके सही जवाब दिए। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि वह हर दिन नई-नई चीज़ें सीखने में गहरी रुचि दिखाती है।

राखी की असाधारण स्मरणशक्ति और तेज़ बुद्धि देखकर हर कोई दंग है। परिजन कहते हैं कि यदि उसे उचित मार्गदर्शन और शिक्षा मिले तो वह भविष्य में न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे सक्ति जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित