गोण्डा, अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को करवाचौथ से पहले पत्नी को विदा कराने ससुराल गये युवक ने खुद को चाकू से गला रेतकर घायल कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालपुर पुलिस चौकी के सोनहरा दक्षिणी पंडित पुरवा गांव में मुकेश अपनी पत्नी शिवकन्या को लेने ससुराल गया था। ससुर रामेश्वर ने करवा चौथ के बाद ही बेटी को विदा करने की बात कही, इससे क्षुब्ध होकर आवेश में मुकेश ने पास में रखे चाकू से स्वयं का गला रेत कर जान देने की कोशिश की।
रामेश्वर तिवारी ने बताया कि उन्होंने 2006 में अपनी बेटी शिवकन्या की शादी कटरा बाजार के भट्टाचार्य पुरवा गांव निवासी मुकेश से की थी। पिछले कुछ दिनों से शिवकन्या मायके में ही रह रही थी। शिवकन्या ने तहरीर दी है कि उनके पति ने चाकू से गला काट लिया है। पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घायल मुकेश का गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित