जशपुर , अक्टूबर 25 -- जशपुर जिले में करमा त्योहार के दौरान हुए एक विवाद के बाद टांगी से किए गए हमले के मामले में शनिवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना मनोरा थाना क्षेत्र का है। आरोपी ढडुवा उर्फ धूरवा राम (50) पर ग्राम गढ़ियोटोंगरी निवासी धर्मजीत राम की हत्या का प्रयास करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, घटना 22 अक्टूबर की रात की है, जब गांव में करमा त्योहार मनाया जा रहा था। इस दौरान आरोपी और पीड़ित के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट तक बढ़ गया। ग्रामीणों ने उस समय दोनों को अलग कराया। लेकिन,आरोपी बाद में टांगी लेकर पीड़ित के इंतजार में बैठ गया। रात करीब 1-2 बजे जब पीड़ित अकेले घर लौट रहा था, तो आरोपी ने उस पर टांगी से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित