अलवर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान में अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बख्तल की चौकी पर हुए करण मल्होत्रा हत्याकांड में शामिल पांचवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी इकबाल को हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाला गया। इससे पहले भी पुलिस चार आरोपियों का जुलूस निकाल चुकी है।
इन आरोपियों ने नौ अक्टूबर की रात को करण मल्होत्रा पर लाठी-डंडों और साइकिल की रिम से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने अजरूद्दीन , मुनफेद , अली मोहम्मद और शाहिद उर्फ सांडा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित