रायपुर , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रायपुर और तत्कालीन थाना प्रभारी पुरानी बस्ती योगेश कश्यप का नाम लेकर गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी।
योगेश कश्यप की शिकायत पर मौदहा पारा थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में शासकीय कर्मचारी को धमकी देने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराएँ शामिल की गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया लाइव के दौरान डा़ शेखावत द्वारा की गई टिप्पणियों को पुलिस विभाग ने कानून-व्यवस्था के लिए खतरा मानते हुए कार्रवाई की है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की विवेचना में जुट गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित