भरतपुर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में सोमका गांव में सोमवार देर रात जेवीवीएनएल में एक अस्थायी बिजली कर्मचारी के रूप में कार्यरत एक कार्मिक की करंट से मौत होने पर मुआवजे की मांग को लेकर उसके परिजनों द्वारा शव के साथ मंगलवार को पहाड़ी जीएसएस पर प्रदर्शन करके धरना दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्मिक कमल सिंह प्रजापत की ड्यूटी के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि विभाग बिजली कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराता, जिसके कारण ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं।

ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 11 लाख रुपये मुआवज़ा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की। जेवीवीएनएल के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कमल सिंह गलती से चालू लाइन पर चढ़ गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित