भरतपुर , जनवरी 20 -- राजस्थान में डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में बिजली के करंट से पांच वर्षीय बालक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

इस मामले को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सकों की लापरवाही से समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय बालक सुमित घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते समय उसने गर्म पानी की रॉड पकड़ ली, जिससे उसे जोरदार करंट लगा। करंट लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। परिजन बच्चे को पहाड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं था। उपचार के अभाव में सुमित की मौत हो गई।

इस बात से नाराज बच्चे के आक्रोशित परिजन पहाड़ी उपखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी से शिकायत की और तत्काल न्याय की मांग की। उपखंड अधिकारी मुकुल दीक्षित ने परिजनों को समझाकर शांत किया और आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उस चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित