कोरबा , अक्टूबर 18 -- छत्तीसगढ़ के पाली थाना क्षेत्र के भंडारखोल गांव के पास तके सुबह डूमरकछार रोड पर जा रहे एक ट्रेलर में लोड एक्सकेवेटर 11 केवी बिजली तार के संपर्क में आ गया। तेज करंट की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रेलर के पिछले पहिए में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल 11 केवी सप्लाई बंद कराकर ट्रेलर को बिजली तार के संपर्क से अलग किया गया। नुनेरा, बांधाखार और दीपका से दमकल की टीमें पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस के अनुसार, ट्रेलर दीपका से लोड लेकर भंडारखोल परसापारा की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में 11 केवी लाइन के संपर्क में आने से करंट फैल गया। मृतक की पहचान कार्तिक राम, निवासी पंप हाउस क्षेत्र, के रूप में हुई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन रोक दिया। इस घटना के चलते आसपास के क्षेत्रों में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित