रायगढ़ , अक्टूबर 20 -- छत्तीसगढ़ में स्थित रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र के केराखोल गांव में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव के पास राजस्व भूमि में कुछ लोगों ने जंगली सूअर को मारने के लिए बिजली का करंट बिछाया था। सोमवार को उसी में एक लगभग सात वर्षीय हाथी फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने खेत के पास मृत हाथी को देखकर वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृत हाथी अपने दल से भटककर अकेला उस क्षेत्र में पहुंचा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित