सूरजपुर , नवम्बर 22 -- छत्तीसगढ के सूरजपुर जिले में करंजी रेलवे की कोयला साइडिंग में एक युवक का शव मफलर के फंदे से लटका हुआ मिला। शनिवार सुबह साइडिंग क्षेत्र में खड़े एक ट्राला के पीछे शव को देख वहां मौजूद कर्मचारियों और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही करंजी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,मृतक की पहचान सोम सोनवानी के रूप में हुई है, जो हल्दी बाड़ी, चिरमिरी का निवासी था। प्राथमिक तथ्यों के मुताबिक मृतक मानसिक बीमारी से पीड़ित था और पिछले कुछ समय से उसका उपचार अस्पताल में जारी था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव की स्थिति और प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि घटना देर रात या सुबह के समय की हो सकती है, क्योंकि उस दौरान साइडिंग क्षेत्र में गतिविधियां कम रहती हैं।

साइडिंग पर कोयला लोडिंग के लिए पहुंचे एक ट्राला के पीछे युवक का शव लटका देखा गया, जिसके बाद साइडिंग कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करंजी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सुरक्षित किया और पंचनामा कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है,जिसके बाद मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित