धार , जनवरी 02 -- मध्यप्रदेश के धार में कमाल मौला मस्जिद नमाज इंतजामिया कमेटी की ओर से भारतीय पुरातत्व विभाग, नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन एसडीएम राहुल गुप्ता को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज ने आगामी 23 जनवरी को जुम्मे की नमाज के सुरक्षित, निर्बाध और समयबद्ध आयोजन की मांग की है।

कमेटी ने ज्ञापन में कहा है कि जुम्मे की नमाज के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों को किसी प्रकार की बाधा न हो और राज्य सरकार व जिला प्रशासन अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सार्वजनिक शांति, कानून व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करे।

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान नमाज के समय सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला भी मौके पर मुस्तैद रहा। एसडीएम राहुल गुप्ता, सीएसपी सुजवाल जग्गा, दो थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

कमेटी के प्रतिनिधि जुल्फिकार पठान ने बताया कि 7 अप्रैल 2003 को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार मस्जिद के अंदर नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी। इसी क्रम में 23 जनवरी 2026 को शुक्रवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग जुम्मे की नमाज के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में शहर सहित पूरे धार जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है। कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की कि नमाज के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित