मुंबई , दिसंबर 19 -- बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता और फिल्मकार अनुपम खेरका कहना है कि कमल हासन भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और वह उनके अभिनय के प्रशंसक रहे हैं।

कमल हासन और अनुपम खेर की दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अचानक मुलाकात हो गयी।

अनुपम खेर ने इस खास पल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि कमल हासन भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने लिखा कि वर्षों से वह कमल हासन की कला और उनकी भूमिकाओं के प्रशंसक रहे हैं और एक अभिनेता के तौर पर उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

अनुपम खेर इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक कमल हासन जी से मिलकर बेहद खुशी हुई। मैं वर्षों से उनकी कला और उनके विविध अभिनय का प्रशंसक रहा हूं और एक अभिनेता के तौर पर उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस की लिस्ट अनगिनत है।'दिल्ली एयरपोर्ट के लाउंज में अनुपम खेर और कमल हासन करीब एक घंटे तक साथ बैठे। अनुपम खेर ने बताया कि उस एक घंटे में ऐसा लगा मानो जिंदगी भर की बातें हो गई हों। वर्ल्ड सिनेमा, महान निर्देशक के बालाचंदर, जीवन के अनुभव, पसंदीदा किताबें और सिनेमा के एक और दिग्गज रजनीकांत- हर विषय पर खुलकर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित