चेन्नई , अक्टूबर 07 -- मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने मंगलवार को करूर का दौरा कर उस भगदड़ स्थल का निरीक्षण किया जहां टीवीके संस्थापक और अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान 41 लोगों की मौत हो गयी थी।
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के प्रमुख सहयोगी और अभिनेता से राजनेता बने श्री हासन ने करूर पहुंचने पर सबसे पहले भगदड़ स्थल वेलुसामीपुरम का दौरा किया।
उन्होंने भगदड़ में मारे गये 41 पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी। तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और करूर में द्रमुक के कद्दावर नेता वी. सेंथिल बालाजी उनके साथ थे। श्री हासन ने कहा कि आयोजकों को इस त्रासदी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब माफ़ी मांगने और गलती स्वीकार करने का समय आ गया है। उन्होंने घटना के दौरान तमिलनाडु पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि उन पर सवाल उठाने के बजाय धन्यवाद देना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित