भोपाल , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार के वित्तीय हालात को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की स्थिति "आमदनी अठन्नी और ख़र्चा रुपैया" जैसी हो गई है।
कमलनाथ ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 5200 करोड़ रुपये का नया कर्ज़ लिया है, जिसके बाद प्रदेश पर कुल कर्ज़ की राशि 4.60 लाख करोड़ रुपये हो गई है। जबकि राज्य का वार्षिक बजट 4.21 लाख करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि अब सरकार के पास साल भर की आय से भी ज़्यादा कर्ज़ हो गया है और बजट व कर्ज़ के बीच क़रीब 40 हज़ार करोड़ रुपये का अंतर आ चुका है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार तो सरकार को ब्याज चुकाने के लिए भी नया कर्ज़ लेना पड़ता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "इतनी ख़राब वित्तीय स्थिति के बावजूद भाजपा नेता अपनी शानोशौकत पर सरकारी धन ख़र्च करने से नहीं चूक रहे हैं।"कमलनाथ ने आरोप लगाया कि कर्ज़ में डूबे प्रदेश के बावजूद सरकार ने नया हवाई जहाज़ ख़रीदने का फ़ैसला किया है, मंत्रियों के बंग्लों की साज-सज्जा पर और इवेंटबाज़ी में भी जमकर पैसा लुटाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित