श्रीनगर , अक्टूबर 15 -- जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमले के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को कमरवारी के हिलाल आबाद स्थित हारून बेकरी के पास अज्ञात हमलावरों ने नोमान याकूब खांडे पर कुल्हाड़ी से हमला किया।
पीड़ित के पिता बिलाल कॉलोनी, कमरवारी निवासी मोहम्मद याकूब खांडे ने तुरंत पुलिस चौकी कमरवारी में मामले की सूचना दी। शिकायत मिलने पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं-धारा 126(2), 115(2) और 109 के तहत पुलिस स्टेशन परिम्पोरा में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि तुरंत गहन जांच शुरू की गयी, जिसमें संदिग्ध इलाकों की घेराबंदी, सीसीटीवी फुटेज और घटना से जुड़े वाहनों के विवरण की पुष्टि करना शामिल था।
जांच के बाद तीन आरोपियों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान साहिल याकूब ग्रस्तु, फारूक उर्फ फरहान अहमद डार और बिलाल अहमद गुरु के रूप में हुई है। ये सभी बेमिना के बोटमैन कॉलोनी के निवासी हैं।
पुलिस ने कहा, "तीनों को रातभर की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है।"प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि हमला आपसी रंजिश के चलते किया गया था, हालांकि अन्य संभावित पहलुओं को जानने के लिए आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित