चेन्नई , दिसंबर 01 -- बंगाल की खाड़ी में मौजूद चक्रवाती तूफान दितवा गहरे निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो चुका है वह अगले 12 घंटों में और कमजोर होकर सामान्य निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा।
इसी बीच पिछले रात से चेन्नई शहर और इसके उपनगरों में भारी बारिश हो रही है।
यह गहरा निम्न दबाव क्षेत्र वर्तमान में चेन्नई से लगभग 50 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है और उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के समानांतर उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर तटीय तमिलनाडु के अधिकांश स्थानों पर, आंतरिक तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर तथा दक्षिण तटीय तमिलनाडु, शेष तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कुछेक जगहों पर बारिश हुई है।
कल दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तट पर मौजूद चक्रवाती तूफान दितवा इसी क्षेत्र में गहरे निम्न दबाव में कमजोर हो गया था।
यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ा और आज सुबह 8:30 बजे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास केंद्रित था। यह चेन्नई से 50 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व, पुडुचेरी से 130 किमी उत्तर-पूर्व, कुड्डालोर से 150 किमी उत्तर-पूर्व और नेल्लोर से 200 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था।
उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से इस प्रणाली की न्यूनतम दूरी लगभग 40 किमी है।
यह प्रणाली उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के समानांतर धीरे-धीरे उत्तर दिशा में बढ़ेगी और अगले 12 घंटों में निम्न दाब क्षेत्र में कमजोर हो जाएगी।
सोमवार दोपहर तक यह दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में रहेगा तथा चेन्नई तट से न्यूनतम 30 किमी की दूरी पर होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित