नयी दिल्ली , दिसंबर 18 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुराग सिंह ठाकुर ने 'वीबी जी रामजी' विधेयक को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि जो लोग मनरेगा का नाम बदलने पर आपत्ति कर रहे हैं उन्होंने कभी महात्मा गांधी की चिंता नहीं की है।
श्री ठाकुर ने कल देर रात लोकसभा में ''वीबी जी रामजी विधेयक'' चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गांधी जी के नाम पर राजनीति कर रहे है और इन्हीं लोगों ने पहले इसे जवाहर रोजगार योजना नाम दिया तब उन्हें गांधी की याद क्यों नहीं आई। उन्हें समझना चाहिए कि भाजपा 'कामदार है नामदार तो विपक्ष के वे लोग हैं जो आरोप लगाने पर भरोसा करते हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग आज इस योजना के नाम का विरोध कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि उनकी सरकार ने 1989 में जवाहर रोजगार योजना नाम रखा था तब उन्हें महात्मा गांधी का नाम याद नहीं आया। उसके बाद भी कई बार नाम बदले हैं और 2005 में इस योजना का नाम बदला गया लेकिन तब भी गांधीजी के नाम की उन्हें याद नहीं आयी लेकिन 2009 में चुनाव थे तो गांधी जी की याद आई और महात्मा गांधी के नाम को कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने इस योजना से जोड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित