नयी दिल्ली , नवम्बर 07 -- राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देश भर में मनाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान रक्षा मंत्रालय यानी 'साउथ ब्लॉक' के गलियारे भी शुक्रवार को 'सुजलाम, सुफलाम, मलयज शीतलाम, शस्यश्यामलम, मातरम, वंदे मातरम' की शाश्वत पंक्तियाें से गूंज उठे।

राजपूत रेजिमेंटल सेंटर, फतेहगढ़, उत्तर प्रदेश के सैन्य बैंड ने इस अवसर पर एक विशेष प्रस्तुति में अपनी मधुर धुनों से इस भावपूर्ण गीत को जीवंत कर दिया।

इस समारोह में सेना उप प्रमुख पुष्पेंद्र सिंह और साउथ ब्लॉक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बाद में सभी उपस्थित लोग राष्ट्रीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल हुए जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

साउथ ब्लॉक में प्रस्तुति देने वाले सैन्य बैंड में 2 जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और 23 अन्य रैंकों सहित 25 सदस्य शामिल थे। इससे पहले 2014 में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के जन्मदिन समारोह में भी यह बैंड प्रस्तुति दे चुका है। आज की प्रस्तुति में इस बैंड का नेतृत्व नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह ने किया।

साल भर चलने वाले समारोह के दौरान आकाशवाणी, दूरदर्शन और एफएम रेडियो चैनलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पत्र सूचना कार्यालय, टियर दो और टियर तीन शहरों में वंदे मातरम पर पैनल चर्चा और संवाद आयोजित करेगा। दुनिया भर में सभी भारतीय दूतावासों में देशभक्ति गीत वंदे मातरम की भावना को समर्पित एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित