नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शनिवार सुबह दो खुले प्लॉटों में रखे कबाड़ में आग लग गई। यह घटना मेट्रो पिलर नंबर 335, नजफगढ़ रोड के पास हुई। आग की तेज़ी से आसपास रखा सामान और गाड़ियां भी जल गईं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नियंत्रण कक्ष को सुबह लगभग 09:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। कॉल को फैक्ट्री फायर के रूप में दर्ज किया गया था। सूचना मिलते ही स्टेशन अधिकारी अमित, और राजेंद्र और वीरेंद्र के नेतृत्व मेंटीमें तुरंत मौके पर पहुंच आग को नियंत्रित करने में जुट गई। पता चला आग दो खुले प्लॉटों में फैले कबाड़ी के सामान में लगी थी।
इसमें पहले प्लॉट में रखा कबाड़ जिसमें लकड़ी के तीन ठेले (कार्ट रिक्शा) जलकर खाक हो गए।
इस दौरान दो छोटे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि कोई खतरनाक विस्फोट नहीं हुआवहीं दूसरे प्लॉट में पाँच अलमारियाँ, पाँच लकड़ी के ठेले और एक एसी पूरी तरह से जल गए। वहीं वहाँ खड़ी एक मोटरसाइकिल भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है।
इस घटना में किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। नियंत्रण कक्ष के अनुसार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील वस्तु से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है। जिस की जांच मोती नगर थाना पुलिस ने शुरु कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित