चंडीगढ़ , दिसंबर 15 -- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोमवार को मोहाली में एक मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया पर हुई फायरिंग की कड़ी निंदा की और कहा कि यह राज्य में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं की एक और कड़ी है, जो साफ दिखाती है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।
श्री वड़िंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है और उसने अपराधियों तथा गैँगस्टरों के आगे अपना नियंत्रण छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिस कार्यक्रम में यह घटना हुई, वहां एक स्थानीय पुलिस अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद था। अगर पुलिस की मौजूदगी में ऐसी वारदात हो सकती है, तो इससे साफ है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित