शिमला , अक्टूबर 05 -- मध्य प्रदेश में खांसी की दवा पीने से हुई बच्चों की मौतों का मामला सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश औषधि विभाग ने राज्य में 'एक्वानोवा फार्मा' कंपनी की खांसी की दवा 'नेक्सा डीएस कफ सीरप' का उत्पादन रोक दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने हिमाचल सरकार और राज्य के औषधि नियंत्रक, दोनों को पत्र लिखकर खांसी की दो दवाओं 'कोल्ड्रिफ' और 'नेक्सा डीएस' की जांच की मांग की थी। गौरतलब है कि 'कोल्ड्रिफ' का उत्पादन हिमाचल में नहीं होता, लेकिन 'नेक्सा डीएस' का निर्माण 'एक्वानोवा फार्मा कर रही है। इसके बाद हिमाचल औषधि विभाग ने दवा के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए और उनकी रिपोर्ट आने तक एहतियात के तौर पर इसका उत्पादन रोक दिया।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश,की सरकारों को पत्र लिखकर इनका निर्माण रोकने का आग्रह किया है। ये दवा इन दोनों राज्यों में बनती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित