छिंदवाड़ा , अक्टूबर 06 -- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से प्रभावित बच्चों के परिवारों से आज मुलाकात करने जा रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मांग की है कि वे स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल को बर्खास्त करें, तभी उनका प्रभावित परिवारों से मिलना सार्थक होगा।
आज सुबह छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचे श्री पटवारी ने आरोप लगाया कि कफ सिरप पी कर इतने बच्चों की मौत होना बताता है कि सरकार पूरी तरह सो रही है। ये मामला सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का जो बयान आया, उसमें कहा गया कि जिस तत्व से बच्चों की मौत हुई, वो तत्व इस दवा में है ही नहीं। छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत नहीं हुई, ये सरकारी हत्या हुई है।
श्री पटवारी ने कहा कि अब जब मुख्यमंत्री डॉ यादव परासिया आ रहे हैं, तो वे यहां की धरती पर उतरने से पहले स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करें, तभी उनके आने का महत्व है।
इस समूचे प्रकरण में परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी के निलंबन के मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी डाक्टर को नहीं पता होता कि दवा में क्या है। सरकार को अगर किसी को बर्खास्त करना है तो वो स्वास्थ्य मंत्री, ड्रग कंट्रोलर और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को बर्खास्त करना चाहिए। सरकार इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से बच रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित