मुरादाबाद , दिसंबर 04 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कफ सीरप मामले में योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उक्त अवैध कारोबार में सरकार की शह पर माफिया तंत्र हावी है।
उन्होंने दावा किया कि यह सीधे सीधे कफ सीरप पिला कर बच्चों की हत्या के समान है, क्योंकि ज़हरीला सीरप पीने से सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं। यह मामला नशा नियंत्रण, सार्वजनिक स्वास्थ्य और राजनीतिक जवाबदेही से जुड़ा है। उन्होंने नेताओं, अफसरों पर संरक्षण का आरोप लगाया।
श्री राय ने गुरुवार को मुरादाबाद पहुंच कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के दौरान दबाव के चलते कथित रूप से आत्महत्या करने वाले भोजपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ी ब्राह्मन गांव निवासी बीएलओ सर्वेश सिंह के परिजनों से मुलाकात की। सर्वेश सिंह ने एसआईआर कार्य के दबाव में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। बाद में वह ब्रेन हेमरेज पीड़िता बीएलओ आभा सोलोमन के घर भी गए, जिनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित