वाराणसी , दिसंबर 15 -- कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमें सरगना शुभम जायसवाल के कई ठिकानों और घर पर छापा मारकर करीबियों तथा परिजनों से पूछताछ कर रही हैं। वहीं विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुभम जायसवाल के ससुराल पहुंचकर पूछताछ की। ड्रग विभाग की टीमें भी लगातार शैली ट्रेडर्स से जुड़ी फर्मों की जांच कर रही हैं।
वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, लखनऊ और गाजियाबाद समेत कई जिलों में पुलिस शुभम जायसवाल के साथ काला कारोबार करने वालों को रडार पर रखे हुए है। ईडी और एसआईटी टीम ने शुभम जायसवाल के अमर नगर में सोनिया रोड स्थित ससुराल पहुंचकर साले और परिजनों के बैंक खातों तथा प्रॉपर्टी दस्तावेजों की जांच की। बताया जा रहा है कि शुभम ने काला धन प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में भी लगाया है। एसआईटी के अनुसार, शुभम से जुड़े सभी कारोबारियों से बारी-बारी पूछताछ और रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
शुभम जायसवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) विष्णु अग्रवाल के अन्नपूर्णा इंक्लेव स्थित कार्यालय से भी ईडी और एसआईटी की टीम ने अहम दस्तावेज इकट्ठा किए हैं। बताया जा रहा है कि शुभम जायसवाल ने अपने कई रिश्तेदारों के नाम से भी फर्म बनवा रखी थीं। शुभम ने रिश्तेदारों के नाम से कई जगहों पर जमीनें भी खरीद रखी हैं। झारखंड के रांची में शैली ट्रेडर्स से जिन फर्मों ने क्रय-विक्रय किया है, सभी की कुंडली तैयार की जा रही है। इसके तार बिहार, झारखंड और कोलकाता समेत कई जगहों से जुड़ रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित