वाराणसी , दिसंबर 12 -- कोडीन युक्त नशीले कफ सिरप की तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की है। वाराणसी में शुक्रवार को ईडी की टीमों ने मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के घर और उसके करीबियों व साथियों के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे।
ईडी की टीम शुभम जायसवाल के करीबी दिवेश जायसवाल के खोजवा स्थित घर पर पहुंची, जहां दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही शुभम जायसवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के ऑफिस पर भी छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित