देवरिया, जनवरी 03 -- धोखाधड़ी के मामले में देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को कहा कि कफ सिरप के मामले में उनके पास तमाम सबूत है और जब वह इस मामले में याचिका दाखिल करने जा रहे थे, उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(सीजेएम) मंजू कुमारी की अदालत में पेश होने के बाद बाहर निकले ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा " मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन मेरी गिरफ्तारी रात के दो बजे की गई। मैं रात भर घबराहट में रहा।" उन्होंने दावा किया कि कफ सिरप के मामले में आज भी तमाम उनके पास सबूत है। उन्होने कहा " मैं इस मामले में पीआईएल दाखिल करने के लिए उच्चतम न्यायालय जा रहा था मगर बीच रास्ते में उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया ताकि मामले को आगे न बढ़ा सकूं।"उन्होने कहा कि कफ सिरप मामले में असली आरोपियों को बचाया जा रहा है। इस मामले में शुभम जायसवाल सिर्फ एक प्यादा हैं। इस मामले में गहरी जड़ें हैं। इसमें बड़े-बड़े नाम हैं। अब तक धन्नजंय सिंह से कोई पूछताछ नहीं हुई। इस मामले में पूर्वांचल के एक बड़े माफिया का भी नाम आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित