भोपाल , अक्टूबर 05 -- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप से कई बच्चों की मौतों के मामले में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल को हटाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने इस मामले में बेहद असंवेदनशीलता दिखाई है। तमिलनाडु सरकार के कफ सिरप में जहरीला तत्व पाए जाने की स्वीकारोक्ति के बाद भी मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कंपनी को क्लीनचिट देते रहे।
उन्होंने कहा कि इतने बच्चों की मौत के बाद डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया है, अब जाकर कफ सिरप को बैन किया गया है, ये इतने बच्चों की सरकारी हत्या है। सरकार को नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इसी समय स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटा देना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित