छिंदवाड़ा , अक्टूबर 06 -- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज छिंदवाड़ा में विषाक्त कफ सिरप से प्रभावित हुए बच्चों के परिजन से मुलाकात की।

श्री पटवारी छिंदवाड़ा जिले के परासिया पहुंचे और प्रभावित परिजन से मिल कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि ज़हरीली कफ़ सिरप से 16 मासूम बच्चों की मौत एक हृदयविदारक और भयावह त्रासदी है। आज परासिया (छिंदवाड़ा) पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित