भोपाल नागपुर , अक्टूबर 07 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के विषाक्त कफ सिरप प्रभावित बच्चे के नागपुर में अस्पताल में भर्ती होने की सूचना के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नागपुर में प्रभावित बच्चों के परिजन से मुलाकात की और चिकित्सकों ने उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली।
श्री पटवारी ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि नागपुर में बच्चों का इलाज तो हो रहा है, पर सभी बच्चे बहुत गंभीर स्थिति में हैं। मध्यप्रदेश सरकार को इन बच्चों के परिजन की सहायता करनी चाहिए। बच्चों के उपचार के लिए एक मशीन की आवश्यकता है, पर वाे अभी तक उपलब्ध नहीं हुई है। उन्होंने सरकार से बच्चों के उपचार की सभी व्यवस्थाएं करने का अनुरोध किया।
उन्होंने मध्यप्रदेश शासन से आग्रह किया कि इन बच्चों के उपचार को गंभीरता से लिया जाए और बच्चाें को बचाने के प्रयास हों।
श्री पटवारी ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वे बच्चों के परिजन और चिकित्सकों से चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं।
बैतूल जिले के एक बच्चे साढ़े तीन साल के हर्ष यदुवंशी की हालत इस कफ सिरप को पीने के बाद गंभीर है। हर्ष की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं और वह नागपुर के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है।
इसके पहले कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचे और कफ सिरप प्रभावित बच्चों के परिजन से उन्होंने मुलाकात की। कल ही श्री पटवारी ने भी छिंदवाड़ा में बच्चों के परिजन से मुलाकात की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित