भोपाल , अक्टूबर 07 -- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छिंदवाड़ा में विषाक्त कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' के चलते बच्चों की हो रही मौतों पर प्रदेश सरकार पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के इस्तीफे की मांग की।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि यह घटना न केवल स्वास्थ्य विभाग की विफलता का प्रतीक है, बल्कि पूरे सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार का जीता-जागता प्रमाण है।
श्री पटवारी ने कहा कि लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों की मौत के बाद कई बच्चे अभी भी वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि वेंटिलेटर पर पड़े बच्चों के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सरकार उन्हें क्यों बचाना चाहती है।
उन्होंने दावा किया कि पहले भी इसी कंपनी की दवाई से बच्चों की मौतें हुई थीं, फिर भी प्रदेश में यह बिक्री जारी रही। यह साबित करता है कि फूड कंट्रोलरों को 50 प्रतिशत कमीशन मिलता है और बिना कमीशन के कोई दवाई पास नहीं होती।
उन्होंने स्वास्थ्य आयुक्त, ड्रग कंट्रोलर सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई और निलंबन की मांग करने के साथ कहा कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा और मुफ्त इलाज दिया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित