उमरिया, अक्टूबर 07 -- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल दुकानों की जांच के निर्देश जारी किए हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीएस चंदेल ने बताया कि विभाग ने सोमवार को निर्देश दिए हैं कि मेडिकल दुकान संचालक दो वर्ष तक के बच्चों को कफ सिरप नहीं दें और पांच वर्ष तक के बच्चों को केवल चिकित्सक की सलाह पर ही कफ सिरप दिया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में प्रतिबंधित कंपनी की कफ सिरप नहीं पाई गईं हैं। वे स्वयं और स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी निगरानी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित