नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को कप्तान के रूप में मात्र 12 पारियों में अपना पांचवां शतक जड़ा। यह कुल मिलाकर उनका 10वां टेस्ट शतक है।

कप्तान के रूप में गिल का यह शतक एक ऐसा रिकॉर्ड है जो उन्हें एलेस्टेयर कुक और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की श्रेणी में ला खड़ा करता है। गिल ने खैरी पियरे की गेंद को कवर के ऊपर से तेजी से कट किया और तीन रन लेकर अपना शतक पूरा किया। प्रशंसको का आभार व्यक्त करते हुए अपनी टोपी उठाई और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को गले लगा लिया। गिल ने 177 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित