कपूरथला, 25 सितंबर ( वार्ता)पंजाब में कपूरथला ज़िले में धान की खरीद में तेज़ी आयी है और कल तक ज़िले की 42 मंडियों में 7705 टन धान की आवक हुई, जिसमें से 7127 टन की खरीद हो चुकी है, जो 93 प्रतिशत है।उपायुक्त अमित कुमार पचांल ने गुरुवार को बताया कि मंडियों में धान की खरीद के लिए उचित प्रबंध किए गए है, जिसके तहत खरीद उचित ढंग से चल रही है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है और पर्याप्त मात्रा में बारदाना भी उपलब्ध है। किसानों को भुगतान भी साथ-साथ किया जा रहा है, जिसके तहत 12.6 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में भेजे जा चुके हैं।उल्लेखनीय है कि मार्कफेड द्वारा 2838 टन, पनग्रेन द्वारा 2831 टन, पनसप द्वारा 979 टन, जबकि पंजाब राज्य भंडारण निगम द्वारा 207 टन धान की खरीद की गई है।श्री पचांल ने किसानों से अपील की कि वे धान की कटाई केवल सुपर एसएमएस कंबाइन हार्वेस्टर से ही करवाएं। इसके अलावा, धान की कटाई के दौरान नमी से बचने के लिए कटाई केवल सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक ही की जाए। उन्होंने किसानों से यह भी अपील की कि वह मंडी में केवल सूखा धान ही लाएं ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित