कपूरथला , नवंबर 11 -- श्री गुरु तेग बहादर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा 14 नवंबर को गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला में आयोजित किये जा रहे 'लाइट एंड साउंड' प्रोग्राम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।
जिला उपायुक्त अमित कुमार पंचाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा द्वारा आज गुरु नानक स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा गुरु तेग बहादर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर कपूरथला के गुरु नानक स्टेडियम में 14 नवंबर को शाम पांच बजे से लाइट एंड साउंड शो होगा। उन्होंने कहा कि लगभग 45 मिनट के इस शो के माध्यम से गुरु साहिब के जीवन, दर्शन और उनकी शहादत के बारे में संगत को डिजिटल विधि से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शो को सुचारू रूप से करवाने के लिए एसडीएम कपूरथला मेजर इरविन कौर को नोडल अफसर नामित किया गया है।
श्री पंचाल द्वारा स्टेडियम में संगत के प्रवेश, आवागमन, पार्किंग, अस्थायी शौचालय, पीने के पानी, बिजली आदि के प्रबंधों का जायजा लिया गया। इसके अलावा श्री तूरा द्वारा समागम के दौरान सुचारु आवागमन, पार्किंग और सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा की गयी।
उपायुक्त ने कहा कि शो के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है और संगत बिना किसी एंट्री फीस आदि के स्टेडियम में लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित