फगवाड़ा , नवंबर 14 -- पंजाब में कपूरथला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक महिला पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब पीड़िता मनप्रीत कौर अपनी बेटी के साथ स्कूटर पर जा रही थीं।

थाना सिटी कपूरथला के प्रभारी निरीक्षक अमनदीप कुमार नाहर ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी सूरज थापर पुत्र हरबंस लाल, कृष्ण लाहौरिया पुत्र नरेश कुमार, हरमनदीप उर्फ भंडाल पुत्र अमरजीत सिंह, देव दर्शन उर्फ चार पुत्र भारत भूषण और अनमोल कुमार पुत्र मनमोहन कुमार ने बुलेट मोटरसाइकिल और स्कूटर पर सवार होकर महिला को घेर लिया और उस पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जालंधर में संदिग्धों का पता लगाया और घटना के कुछ ही घंटों के भीतर सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने एक 30 बोर की पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए, जिनका इस्तेमाल हमले में किया गया माना जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की पूछताछ जारी है तथा संदिग्धों से और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित