कपूरथला , अक्टूबर 7 -- पंजाब में कपूरथला जिले में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है, जिसके तहत सोमवार तक 85,394 टन धान की खरीद की जा चुकी है।
जिला उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने मंगलवार को बताया कि अनाज मंडियों में धान की आमद में भी वृद्धि हुई है, जिसके तहत रोजाना सात से आठ हजार टन धान मंडियों में आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में धान की आमद में और तेजी आ सकता है। उन्होंने कहा कि एसडीएम के अलावा खरीद एजेंसियों के अधिकारियों, मंडी बोर्ड, खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लगातार मंडियों का दौरा किया जा रहा है।
श्री पंचाल ने बताया कि खरीदे गए धान के बदले किसानों को तुरंत भुगतान किया जा रहा है, जिसके तहत कल तक किसानों के खातों में 186 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। यह राशि निर्धारित 48 घंटे में भुगतान की तुलना में अधिक है, जो 126.87 प्रतिशत है। खरीद में पनग्रेन ने 28,478, पनसप ने 19,078, मार्कफेड ने 29,822 और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन ने 7,711 टन धान की खरीद की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित