कपूरथला , नवंबर 19 -- पंजाब में गैर-कानूनी हथियारों के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, कपूरथला पुलिस ने बुधवार को सुल्तानपुर लोधी के आसपास सक्रिय जग्गा फुकीवाल एक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य अमनदीप उर्फ अमन, निवासी ताशपुर, कपूरथला कको गिरफ्तार किया और उसके पास से चार देसी पिस्तौलें बरामद कीं। अमनदीप लोकल गैंग को गोलीबारी और जबरन वसूली करने के लिए हथियार सप्लाई करता था।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि जांच के दौरान, आरोपी अमनदीप ने बताया कि उसने अपने साथी लवप्रीत उर्फ बाबा को दो पिस्तौलें दी थीं, जिसे भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस ने एक .32 बोर की देसी पिस्तौल, एक .315 बोर की देसी पिस्तौल और दो ज़िंदा राउंड बरामद किए। आगे की पूछताछ में आरोपी अमनदीप के घर से तीन और देसी पिस्तौलें बरामद हुईं।

डीजीपी यादव ने कहा कि पुलिस थाना सदर कपूरथला में एफआईआर दर्ज की गई है और संपर्क का पता लगाने और पूरे गैर-कानूनी हथियारों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित