फगवाड़ा , अक्टूबर 16 -- पंजाब में फगवाड़ा की पुलिस ने गुरुवार को 13 अक्टूबर को हुई लूट के एक मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फगवाड़ा की पुलिस अधीक्षक माधवी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूरमहल के पासला गांव निवासी हरप्रीत उर्फ पीटा और अजय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 34,100 रुपये नकद, एक देशी खिलौना पिस्तौल, एक दरांती और अपराध में इस्तेमाल किया गया सफेद एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना उस समय हुई जब फगवाड़ा के पास नवां पिंड निहालगढ़ निवासी महिंदर राम ने जगतपुर जट्टां गांव स्थित पंजाब ग्रामीण बैंक से 60,000 रुपये निकाले। वह जब बैग में रखी नकदी लेकर साइकिल से घर लौट रहा था, तभी गांव के बाहरी इलाके में दो अज्ञात स्कूटर सवारों ने उसे रोक लिया और रुपये रखा बैग छीन लिया। शिकायत के बाद, सतनामपुरा थाने में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच से पता चला कि आरोपी हरप्रीत उर्फ पीटा पहले भी एक चोरी के मामले में शामिल था। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस का मानना है कि हिरासत में पूछताछ से क्षेत्र में हुई इसी तरह की घटनाओं के बारे में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित