कपूरथला , नवंबर 17 -- पंजाब में कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तुरा ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने तलवंडी महिमा से शेखूपुर तक गश्त के दौरान रिंक रोड से अमनदीप उर्फ अमन पुत्र रछपाल निवासी गांव ताशपुर, थाना सुल्तानपुर लोधी को गिरफ्तार उसके पास से दो देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये हैं।
श्री तुरा ने कहा कि आरोपी अमनदीप के खिलाफ थाना सदर कपूरथला में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा उसकी पहचान पर दो और देसी पिस्तौल बरामद किये गये। अमनदीप को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ की गई। पता चला कि वह मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर ग्राहकों को बेचता है। पूछताछ के दौरान उसने और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा अवैध हथियार बेचने के बारे में बताया, जिसकी पहचान पर और अवैध हथियार बरामद किए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित