कपूरथला , जनवरी 02 -- पंजाब में कपूरथला के जिला उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने शुक्रवार को जिले में बनाये जा रहे नये खेल मैदानों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और बताया कि विभिन्न गांवों में 107 बहुउद्देशीय खेल मैदान बनाये जा रहे हैं।

श्री पांचाल ने अधिकारियों से कहा कि वे खेल मैदानों के निर्माण के दौरान काम की गुणवत्ता एवं काम को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी खेल मैदानों के निर्माण का काम का खुद मौके पर जाकर लगातार निरीक्षण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित