कपूरथला , अक्टूबर 21 -- पंजाब में कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने मंगलवार को बताया कि विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा जिले की मंडियों में अब तक 3,64,372.92 टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक खरीदे गये धान के लिए 790.04 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में निर्धारित समय के भीतर कर दिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि इस सीजन के दौरान अब तक सबसे अधिक 1,32,717.90 टन धान पनग्रेन द्वारा खरीदा गया है। इसी तरह, मार्कफेड द्वारा 1,15,918.34 टन, पनसप द्वारा 81,920.28 टन और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 33,476.90 टन धान की खरीद की गयी है। इसके अलावा, 2,98,498.04 टन धान की लिफ्टिंग भी की जा चुकी है, जो कि की जाने वाली कुल लिफ्टिंग का 107.18 प्रतिशत है।

उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सूखा धान ही मंडियों में लाएं, ताकि किसानों को बेचने और खरीद एजेंसियों को खरीद करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित