कपूरथला , अक्टूबर 09 -- पंजाब में कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने गुरुवार को बताया कि विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा जिले की मंडियों में 92,571.96 टन धान की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अब तक खरीदे गये धान का 203.29 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में निर्धारित समय के भीतर किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि इस साल खरीद सीजन के दौरान अब तक मार्कफेड द्वारा सबसे अधिक 32,793.86 टन धान की खरीद की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी तरह पनग्रेन द्वारा 30,734.60 टन, पनसप द्वारा 20,500.60 टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 8,240.90 टन और प्राइवेट व्यापारियों द्वारा 302 टन धान की खरीद की गयी है।
उपायुक्त पंचाल ने बताया कि इसके अलावा अब तक खरीदे गये धान में से 77,938 टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन द्वारा 24,447 टन, मार्कफेड द्वारा 29,635 टन, पनसप द्वारा 16,123 टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 7,430 टन और प्राइवेट व्यापारियों द्वारा 302 टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है।
उपायुक्त पंचाल ने किसानों के धान की फसल का एक-एक दाना खरीदने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले की मंडियों में धान की खरीद के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न अधिकारियों को धान की खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित