कपूरथला , अक्टूबर 13 -- पंजाब में कपूरथला जिले की अनाज मंडियों में रविवार तक डेढ़ लाख टन धान की खरीद हो चुकी है।

उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने सोमवार को बताया कि विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा जिले की मंडियों में 151721.91 टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक खरीदे गये धान के लिए 338.61 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में निर्धारित समय के भीतर किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इस साल खरीद सीजन के दौरान अब तक मार्कफेड द्वारा सबसे अधिक 52556.98 टन धान की खरीद की गयी है। इसी तरह पनग्रेन द्वारा 51505.91 टन, पनसप द्वारा 34079.12 टन, और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 13277.90 टन धान की खरीद की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित