कपूरथला, 29 सितंबर (वार्ता ) पंजाब में कपूरथला जिले में चल रही धान की खरीद सोमवार को लगभग 20 हज़ार टन तक पहुँच गयी और आने वाले दिनों में इसकी गति और बढ़ने की संभावना है।उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चालू सीज़न के दौरान जिले में 820017 टन धान ख़रीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से कल शाम तक 19837 टन धान खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी ख़रीद एजेंसियों द्वारा खरीदी गयी धान की फसल में से मार्कफ़ेड ने सबसे ज्यादा 8420 टन धान खरीदा है। इसी प्रकार, पनग्रेन द्वारा 6747 टन, पनसप द्वारा 2971 टन, पंजाब राज्य भंडारण निगम द्वारा 812 टन धान की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि किसानों को निर्धारित समय सीमा के भीतर भुगतान करने के संबंध में भी अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं और कल तक किसानों के खातों में 37.25 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।उपायुक्त ने बताया कि मंडियों में पर्याप्त मात्रा में धान उपलब्ध है और मंडी बोर्ड, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मंडियों में किसानों, मजदूरों और आढ़तियों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित