खरगोन , नवम्बर 05 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में कपास की फसलों के बीच अवैध रूप से उगाये साढ़े पांच लाख रुपए मूल्य के गांजे के पौधे बरामद कर किसान को गिरफ्तार किया गया है।

मंडलेश्वर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मकलाया ग्राम स्थित एक खेत पर दबिश दी गई। पुलिस ने कपास के पौधों के बीच उगाए गए 180 गांजे के पौधे बरामद किये। लगभग 113 किलो वजनी गांजे के पौधों का मूल्य 5.65 लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि मौके से किसान परसराम डाबर को गिरफ्तार कर कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित