अलवर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में अलवर नगर निगम दल ने मंगलवार को शहर के होप सर्कस के आसपास कपड़े के थैले ग्राहकों को वितरितकिये।
अतिक्रमण निरोधक शाखा के दल ने इस क्षेत्र में करीब दो हजार कपड़ों के थैले वितरित किये। दूसरी ओर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग करने वालों से ढाई हजार रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही 250 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक भी जब्त किया गया।
नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह ने बताया कि निगम की ओर से इस तरह की नियमित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को भी कार्रवाई जारी रही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राहक बाजार में आते समय कपड़े के थैले का उपयोग करें, ताकि प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण रोका जा सके।
नगर निगम के दल ने मंगलवार को भगत सिंह चौराहे से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ स्थाई अतिक्रमण भी हटाये। साथ ही अतिक्रमियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित