नयी दिल्ली , नवंबर 05 -- एलएनजे भीलवाड़ा समूह की कपड़ा कंपनी आरएसडब्ल्यूएम ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के साथ 60 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति के लिए समझौता किया है।

दोनों कंपनियों ने बुधवार को एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समझौते के तहत अडानी समूह की कंपनी आरएसडब्ल्यूएम की अतिरिक्त बिजली जरूरत के लिए पूरे हरित ऊर्जा वैल्यू चेन का प्रबंधन करेगा। इसके लिए आरएसडब्ल्यूएम ने 'ग्रुप कैप्टिव स्कीम' के तहत 60 करोड़ रुपये एईएसएल में 60 करोड़ रुपये की इक्विविटी निवेश किया है, जिसके जरिये हर साल कंपनी के राजस्थान के विनिर्माण संयंत्रों को 31.53 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा मिलेगी। इस कदम से आरएसडब्ल्यूएम की कुल ऊर्जा जरूरतों में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत से बढ़कर करीब 70 प्रतिशत तक पहुंच जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित