बैतूल , नवंबर 21 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले स्थित कन्या शिक्षा परिसर में छात्राओं की ओर से आईं गंभीर शिकायतों, भोजन में इल्लियां मिलने और परिसर में गंदगी की शिकायतों के बाद छात्रावास की अधीक्षिका ज्योति विजयकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
गुरुवार को छात्राएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और भोजन की खराब गुणवत्ता, चावल में इल्लियां-घुन मिलने, शौचालय और स्नानागार की अत्यधिक गंदगी, शुद्ध पेयजल की कमी तथा अधीक्षिका एवं कर्मचारियों के अनुचित व्यवहार को लेकर लिखित शिकायतें दर्ज कराईं।
कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की गई जांच में छात्राओं की लगभग सभी शिकायतें सही पाई गईं। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि भोजन बनाने के लिए उपयोग होने वाले चावल में इल्लियां और घुन मिले, स्टोर रूम में चूहों की गंदगी पाई गई तथा छात्रावास परिसर से लेकर शौचालय-बाथरूम तक सफाई व्यवस्था बेहद खराब थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अधीक्षिका को पहले कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया। लंबे समय से चली आ रही अव्यवस्था एवं गंभीर लापरवाही के आधार पर उन्हें दोषी मानते हुए यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
प्रभारी कलेक्टर अक्षत जैन ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत अधीक्षिका ज्योति विजयकर को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। छात्रावास की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ललिता रावसे, प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शाला चिखलीआमढाना को कन्या शिक्षा परिसर बैतूल की अधीक्षिका का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित