मंचेरियल , जनवरी 16 -- तेलंगाना के मंचेरियल जिले के लक्षेट्टीपेट शहर के एक दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पीड़ित मकर ज्योति देखने के लिए सबरीमाला गए थे और बाद में वे कन्याकुमारी चले गये थे। मृतकों की पहचान पलकुर्थी सत्यनारायण (63) और उनकी पत्नी रमा (59) के रूप में हुई है। वह अपनी आजीविका के लिए लक्षेट्टीपेट में एक जनरल स्टोर चलाते थे।

पुलिस के अनुसार दंपति आठ जनवरी को अयप्पा माला पहनने के बाद एक निजी सेवा की गाड़ी से सबरीमाला के लिए निकले थे। वहां 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन दर्शन करने के बाद वे अपनी यात्रा के हिस्से के रूप में कन्याकुमारी के लिए रवाना हुए। यहां वे समुद्र में नहाने और पास के मंदिरों में दर्शन करने के बाद अपनी टूरिस्ट बस में लौटने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तो दुर्घटना के शिकार हो गये।

बताया जा रहा है कि उन्हें एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। उनके शवों को कन्याकुमारी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित